google.com, pub-3972484056874136, DIRECT, f08c47fec0942fa0 SBI Credit Card Ke Liye Kaise Apply Kare - PM LOAN

SBI Credit Card Ke Liye Kaise Apply Kare

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं। अब एसबीआई से क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हैं?एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं? SBI क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। इसके लिए हम आपको नीचे पूरा डिटेल देने वाले हैं।Sbi credit card कैसे अप्लाई करना है ?एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले आपको बता देते है की क्यों आपको एसबीआई कार्ड अप्लाई करना है और क्यों करूं।

SBI Credit Card Apply Kyu Kare ? SBI Credit Card Benefits :-

आजकल क्रेडिट कार्ड का बहुत ज्यादा सीजन चल रहा है। फ्रेंड और हर कोई चाहता है कि हमारे पास क्रेडिट कार्ड और खास करके एसबीआई का क्रेडिट कार्ड हो तो बहुत ही ज्यादा अच्छा है क्योंकि एसबीआई बैंक द्वारा बहुत ज्यादा शॉपिंग पर ऑफर दिया है। चाहै अमेजॉन हो या फिलिपकार्ड हो, नए-नए ऑफर दिए जाते हैं शॉपिंग वेबसाइट पर। इसमें बहुत ज्यादा डिस्काउंट मिलता है। पांच से 10 परसेंट या फिर किसी किसी हद तक यहां पर 15 से 20 पर्सेंट तक का डिस्काउंट हो जाता है ।

इस प्रकार अगर आपके पास Sbi credit कार्ड होता है तो आप आसानी से बहुत ही कम पैसों के अंदर कोई चीज खरीद सकते हो। इनके डिस्काउंट के ऊपर क्रेडिट कार्ड से आप पैसा भी दे सकते हो और आप कम पैसों में भी कोई चीज खरीद सकते हो अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से अब जल्दी हम आपको यहां पर नीचे बता देते हैं। आपको Sbi credit कार्ड कैसे अप्लाई करना है । एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते हो। ऑनलाइन घर बेठे Sbi क्रेडिट कार्ड कैसे आवेदन करें?

Sbi Credit Card Kaise Apply Kare ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का अप्लाई करने के आपको नीचे “SBI SimplyClick Credit Card Apply Now” का लिंक दे रहे है इस लिंक को क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने नीचे दी गयी वैसी इमेज के जैसा पेज ओपन होगा।

Sbi credit card kaise apply kare
Source : SBI Credit Card

SBI SimplyClick Credit Card Apply Now

वहां पर आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर और कुछ डिटेल फील अप करनी है। उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई करने हैं। मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी हो आपको उसमे भरना है उसे उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।

अगर आपका पहले से एसबीआई में अकाउंट है तो आपको आपका अकाउंट डिटेल भरनी है या फिर अगर आपका अकाउंट नहीं है और आप इंडिविजुअल हो ओर sbi credit card के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी उसे भरना है।

उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को भी वहां पर फिल अप करना होता है जिससे कि आपकी क्रेडीट हिस्ट्री पर चेक होती है। उसके बाद आप को SimplyClick Sbi Credit Card Approved का मैसेज आ जाता है।

इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे Sbi credit कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो? दोस्तो आज हमने जाना के sbi credit card ke liye apply kaise kare? Sbi credit card ke liye online avedan kaise karte hai? एसबीआई ka credit card apply kaise kare? Sbi credit card apply online kaise kare?