google.com, pub-3972484056874136, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Bajaj Finserv Se Mobile Per Loan Kaise Lete Hai - PM LOAN

Bajaj Finserv Se Mobile Per Loan Kaise Lete Hai

Bajaj Finserv Se Mobile Loan Per Kaise Lete Hai || How to Get Mobile on Loan From Bajaj Finserv || बजाज फाईनेंस से लोन पर मोबाइल कैसे लेते है । Bajaj Finance Loan || Mobile Phone Loan Using Bajaj Finserv || How to Get Mobile On Loan Using Bajaj Finserv

Bajaj finance se mobile phone loan per kese lete hai

दोस्तो आज हम जानेंगे कि बजाज फाइनेंस कंपनी से हम अपना मोबाइल लोन पर कैसे ले सकते हैं। बजाज finserv एक बहुत बहुचर्चित भारतीय फाइनेंस कंपनी है जिसने हालही में कोरोडो रुपये का लोन सिर्फ मोबाइल उपभोक्ताओं को प्रदान किया है।

दोस्तो अगर आपको भी बजाज फाइनेंस से लोन लेना है तो उसके लिए कुछ नियम और शर्ते है जो हम आपको नीचे बता रहे है। यदि आप नीचे बताई गई सभी शर्तो को पूर्ण कर लेते है अथवा आप नीचे दिए गए सभी शर्त के बराबर मान्यता रखते है तो आपको Bajaj Finserv से लोन लेने से कोई नही रोक सकता।

How to Get Mobile Phone On Loan Using Bajaj Finserv

  • सवर्प्रथम आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आपका स्वंय का पेन कार्ड
  • आपका एक स्वंय निवास स्थान का स्थाई पता का मूल दस्तावेज
  • अगर आधार कार्ड में लिखित पता आपका स्थाई पता है तो आपको अन्य किसी दूसरे दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी।
  • आप किसी भी बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित ना किये गए हो।
  • आपका बैंक एकाउंट होना अनिवार्य है ।
  • जरूरत पड़ने पर आपकी चेक बुक की भी आवश्यकता हो सकती है। पर यह अनिवार्य नहीं है।
  • आपके पास एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपका किसी अन्य बैंक से 10 से अधिक लोन नही होना चाहिये।
  • पिछले सभी लोन जो तत्काल में आपके चल रहे है उनकी EMI को समय पर जमा कराना।
  • जरूरत पड़ने पर बजाज फाइनेंस अधिकारी द्वारा आपकी civil record अथवा Civil Score चेक किया जा सकता है।
  • यदि आपका Civil Score 700 Point से ऊपर है तो आप बधाई के पात्र होंगे।
  • आपका civil score अच्छा होने पर आपको Bajaj Loan तुरंतुरंतप्रभाव से दे दिया जाएगा।
  • जो मोबाइल आप ख़रीदना चाहते हैं वह बजाज फाइनेंस कंपनी के प्रोडक्ट्स लिस्टिंग में होना चाहिए।
  • आपको बजाज EMI Card बनवाने के लिए शुरुआत में 1000 रूपये शुल्क देना होगा।

Bajaj Finserv Official Website

यदि आप ऊपर दी गयी सभी नियम और शर्तो को पूर्ण करते हैं तो आप बजाज फाइनेंस से लोन पर मोबाइल खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने किसी नजदीक बजाज फाइनेंस पार्ट्नर पर जाकर Bajaj Emi Card के लिए आवेदन करना होगा।