Pmegp लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले ऋणी के लिए edp ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। बैंक द्वारा आपका ऋण स्वीकृति हो जाने के पश्चात आपको अपना edp सर्टिफिकेट बैंक में जमा करना होता है उसके बाद ही पैसा आपकेअकॉउंट में भेजा जाता है।
कब प्राप्त कर सकते है EDP Training Certificate :
दोस्तो यहाँ अब दो तरीके है आपके पास edp ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के। पहला यह कि आप अपने आवेदन करने से पूर्व भी यह सर्टिफिकेट ले सकते है और आवेदन करने के बाद भी। अगर आप आवेदन करने से पूर्व यह सर्टिफिकेट ले तो अच्छा भी है ओर कुछ आपके स्थिति पर भी निर्भर करता है। अगर आप अपनी आवेदन करने से पूर्व ही सर्टिफिकेट के चक्कर में अपना समय गवांते है तो ये आपकी बेवकूफी है । हम nagative बात तो नही करना चाहते लेकिन प्रेक्टिकली यही सच है। क्या पता आप आवेदन से पूर्व अपना समय खराब करके सर्टिफिकेट के चक्कर मे लग जाये और फिर जब आप लोन के लिए आवेदन करें और कहि आपका आवेदन बैंक रिजेक्ट कर दे तो edp सर्टिफिकेट आपके इस काम तो नही आएगा।
- SBI Emergency Loan Kaise Lete Hai Aadhar Card Se
- How to Get A Loan Without Pan Card ( बिना पैन कार्ड के लोन कैसे ले ) आधार कार्ड से लोन कैसे लेते है ?
- How to Apply For Mudra Loan, मुद्रा लोन योजना में आवेदन कैसे करें ?
- How to Get Loan On Pan Card पैन कार्ड से लोन कैसे ले
- Pan Card Se Personal Loan Kaise Le ( How to Apply For Personal Loan By Pan Card )
हमारी तरफ से आपको edp सर्टिफिकेट लेने के लिए आपको हमारे कामयाब अनुभव से सलाह देना चाहते है कि आप दूसरा तरीका ही अपनाए। जिसमे यह कि न तो आपको Edp सर्टिफिकेट लोन आवेदन से पहले लेना है और न बाद में। आप हमारी सलाह माने तो आपको edp training certificate ना तो आवेदन से पहले लेना है और न बैंक से ऋण स्वीकृति हो जाने के बाद । आपको यह सर्टिफिकेट लेना है, आपके द्वारा आवेदन करने के 15 दिन बाद। क्योंकि जब आप आवेदन करते है उसके 15 दिनो के बाद आपकी लोन एप्पलीकेशन KVIC के वेबसाइट data में feed हो जाती है, जिसके बाद आपको एक Beneficiary Number मिल जाता जाता है। हालांकि यह beneficiary नम्बर आपके ऑनलाइन आवेदन करने के तुरंत बाद मिल जाएगा लेकिन ये पूरे system में 15 दिनों के भीतर पूरी तरह fit हो जाएगा। हम आपको 15 दिनों का समय लेने की बात भी इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि आपके द्वारा किया गया लोन आवेदन का पहला action process आपको कम से कम 15 दिनों में मिल जाएगा जिससे आपको कुछ हद तक आपके लोन स्टेटस की जानकारी भी मिल जाएगी। ये तो था के हमकों edp सर्टिफिकेट कबं लेना चाहिए यानी ट्रेनिंग कबं करनी चाहिए नीचे हम आपको बताएंगे के ट्रेनिंग कैसे होती है और कितने दिनों में होगी।
Edp ट्रेनिंग कितने दिनों में होगी : How long will the Training be
आम तौर पर सामान्य तौर पर EDP ट्रेनिंग 7 से 15 दिनों की होती है। यह कुछ हद तक आपके लोन अमाउंट पर भी निर्भर करता है। अगर आपका लोन 5 लाख रुपये से कम है तो आपको 7 दिनों की edp ट्रेनिंग करनी पड़ती है। और वही अगर आपका लोन 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो इस ट्रेनिंग की समय सीमा अलग हो जाती है। यानी के 15 दिनों की ट्रेनिंग होती है 5 लाख रुपये से ज्यादा के लोन के लिए। यह दोनों बाते एक ओर स्थिति पर निर्भर करती है कि आपकी ट्रेनिंग 7 दिन की होगी या 15 दिन या फिर 1 महीने की। अगर आप लोन सेन्सन यानी बैंक द्वारा लोन स्वीकृति हो जाने के बाद यह ट्रेनिंग करते है तो यह आपके लोन की राशि के आधार पर होगा। अगर आपको 5 लाख से कम का लोन हुआ है तो कम से कम 7 दिनों की ट्रेनिंग होगी। और वही अगर 5 लाख रुपये से ज्यादा की लोन स्वीकृति पर 15 दिनों की ट्रेनिंग अनिवार्य रूप से करनी होगी।
EDP ट्रेनिंग कैसे होगी : How EDP Training
Edp ट्रेनिंग तरीकों से कर सकते हैं। 1. ऑफलाइन Offline 2. ऑनलाइन Online । हम आपको नीचे दोनो ही तरह की ट्रेनिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है। लेकिन अगर आप हमारी सलाह मानते है जेसा की हम हमारी कामयाब अनुभव से आपको यह बताना चाहते हैं कि ऑनलाइन Online ट्रेनिंग का माध्यम बहुत अच्छा है।
- ऑफलाइन (Offline Edp Training) : ऑफलाइन ट्रेनिंग में आपके लोन स्वीकृति राशि के आधार पर या कम से कम 15 दिनों की अनिवार्य ट्रेनिंग करनी होगी। क्योंकि यह आपके नजदीक या फिर जहा से आप ट्रेनिंग करना चाहते हैं उस KVIC अर्थात PMEGP सेन्टर पर निर्भर करता है कि वो आपको कितने दिनों की ट्रेनिंग कराये। वो चाहे तो आपकी 7 दिनों की ट्रेनिंग भी करा सकते है ओर 15 दिनों की भी। इन सब बातों के बाद भी, मान लीजिए अगर आपको 15 दिनों की ट्रेनिंग करायी जाती है तो क्या जिस ट्रेनिंग सेंटर पर आप ट्रेनिंग कर रहे हैं वो आपको रेगुलर क्लास लगा कर अपढाये या फिर ट्रेनिंग देने वाला किसी वजह से सेंटर नही आता है तो अपकीं ट्रेनिग तय समय में पूरी हो पाएगी उसकी कोई गारंटी नहीं। ओर अगर ट्रेनिंग कराने वाले रेगुलर क्लास लगाए भी तो क्या वो अपकीं ट्रेनिंग 15 दिनो मे कंप्लीट करवा देगा या नही। ओर अगर सबकुछ ठीक रहा लेकिन अगर बीच में सरकारी छुट्टी आ जाये तो आपकी ट्रेनिंग 15 की जगह 1 महीना या फिर उससे ज्यादा भी हो सकता है। ऑफलाइन में एक ओर सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि क्या अगर आपकी ट्रेनिंग कंप्लीट होते ही आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा। तो ऐसा नही होगा। ट्रेनिंग पुरी होने के बाद भी आपका सर्टिफिकेट आते आते कम से कम 10 से 15 दिनों का समय लग सकता है। यानी कुल मिलाकर कुछ भी फिक्स नही के आप की ट्रेनिग पूरी कबं होगी और पूरी हो भी जायेगी तो सर्टिफिकेट कबं मिलेगा। क्योंकि ये सब आपके सेन्टर पर भी निर्भर करता है । इसलिए हम आपको सबसे बेस्ट ऑनलाइन edp सर्टिफिकेट वाला तरीका ही अपनाने की सलाह देंगे आगे आपकी मर्जी।
- 2. ऑनलाइन ( Online EDP Training ) : ऑनलाइन ट्रेनिग में सिंपली आपको 15 दिनों की ट्रेनिंग होती है और आपको तुरंत जैसे ही आपकी ट्रेनिंग पूरी होगी आपको 1 घण्टे में सर्टिफिकेट दे दिया जाता है। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपने email एकाउंट पर भेज दिया जाता है । यहा आपको Video Lession मिलते है जहाँ आपको रोजाना 3 घण्टे वीडियो देख कर 15 दिनों में यह ट्रेनिंग पूरी कर सकते हैं। विडियो के अलावा आपको pdf file भी मिलती है इन दोनों में buisness से जुड़ी जानकारी होती है। जैसे इनकम टैक्स रिटर्न क्या होते है, pmegp क्या है, आप अपने कारोबार को कैसे बढ़ा सकते है, sale tax क्या है जैसी बहुत सारी basic जानकारी दी जाती है। जिसके बाद आपके हर लेसन में एक टेस्ट देना होता है जिससे असेसमेंट कहते है । जिसमे आपको ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिए जाते है। इस टेस्ट को पास करना भी भी अनिवार्य नही है लेकिन ये आपके व्यवसाय को बढ़ाने और आपके मानसिकता को विकसित करने के लिए अच्छी प्रेक्टिस होती है।
ऑनलाइन EDP ट्रेनिंग कैसे करें : How to EDP Training Online
ऑनलाइन edp ट्रेनिंग करने के लिए आपको उद्यमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है । Udyami register beneficiary इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नीचे दिए गए फ़ोटो जेेसा पेज दिखाई
देगा। जिसके बाद आपको others पर क्लीक करना है। इसके बाद अपने आवेदन पत्र में दिये गए मोबाइल नंबर को दर्ज करके verify करें। आपका ऋण आवेदन में दिए गए नाम और email address ओर अपनी इच्छा से एक अच्छा पासवर्ड टाईप करे। ओर सब्मिट कर दे।
इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज़ खुलेगा जिसमे हमारे द्वारा Complete किये गया Module ओर Assessment आपको दिख रहे होंगे। यहा से अब आप अपनी ऑनलाइन ट्रेनिंग पूरी कर सकते हैं।
EDP TRAINING ONLINE BY UDYAMI
आपको इस ट्रेनिग में 11 modules दिए जाते हैं। जिसमे से आपको 1 module पर दिन करना है। हर एक module पूरा होने के बाद आपको उस module पर आधारित असेसमेंट पूरा करना है जिसमे आपसे ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
Kvic online edp training on udyami.org.in
यह ध्यान रहे कि आपको एक हर module को पूरा करने के बाद एक असेसमेंट देना है। क्योंकि आप एक दिन में module तो सब देख सकते हो लेकिन असेसमेंट एक दिन में 1 ही कर सकते हैं।
Edp training in udyam.org.in
Modules ओर Assessment के अनुसार अगर आप निरन्तर प्रति दिन इसका अध्ययन करते है तो इस तरह 11 से 15 दिन में आसानी से आप यह ट्रेनिंग पूरी कर सकते हैं। और जैसे ही आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है ठीक उसके 1 घण्टे में आपको Email पर आपका सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा या फिर आप ऑनलाइन वेबसाइट पर ही अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी कारण आपका सर्टिफिकेट 1 घन्टे में नही मिलता है तो 24 घण्टे तक इंतजार करें आपको अपना सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
********Thanks For Visiting Again*******