PMEGP-E-Portal – फ्रेंड्स आज हम बात करने वाले है प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जेनेरेशन प्रोग्राम बारे में । इसका शॉर्ट नाम PMEGP है। इस योजना को रोजगार सृजन योजना के नाम से भी जाना जाता है। यह योजना भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने रोजगार को बढाने या नया रोजगार लगाने हेतु 25 लाख रुपये तक का लोन देती है। यह योजना भारत को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। जिससे भारत के लाखों कारोबारियों को इसके तहत लोन बांटे जा चुके है। इस योजना का लाभ आप भी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना को दो केटेगरी में बांटा गया है। जिसके अनुसार लोन लेने वाले को 2 अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से लोन दिया जाता है। पहली है सर्विस सेक्टर से जुड़ा लोन दूसरा है मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर के लिए। यानी अगर आप सर्विस सेक्टर से जुड़ा व्यवसाय करना चाहते हैं तो इस लोन के अंतर्गत आपको अधिकतम 15 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। और वही अगर आप अपनी खुद की मैन्यूफैक्चरिंग करना चाहते हैं यानी खुद की फैक्ट्री खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 25 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। यह लोन कोई भी भारतीय या विदेशी नागरिक ले सकते हैं जो भारत मे अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या मैन्युफैक्चरिंग शुरू करना चाहते हैं उनको यह लोन दिया जाएगा।
PMEGP लोन का फायदा ( Benefits of Under PMEGP Loan ) :
Pmegp लोन के अंदर आपको बहुत बड़ा फायदा मिलता है। इस लोन के अंतर्गत आपको 2 कैटेगरी में अलग अलग सब्सिडी दी जाती हैं। यदि आप यह लोन लेकर गाँव मे अपनी फेक्ट्री लगाते हैं जिससे कि गाँव के अन्य लोगो को रोजगार मिलने के अवसर मिलता है। ऐसी स्थिति में आपको 35% प्रतिशत सब्सिडीसरकार द्वारा निर्धारित की जाती है। ये सब्सिडी आपके कुल लोन अमाउंट का 35 % होगी।
अगर आप शहर में रह कर अपना व्यवसाय स्थापित करते है तो आपको 25% प्रतिशत की फिक्स सब्सिडी मिलती हैं।
PMEGP लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज ओर जानकारी ( PMEGP Documents Requirements ) :
दोस्तो मेरे अनुभव से में आपको यह बताना चाहता हूं कि शायद भारत ही नही पूरी दुनिया में सबसे आसान कोई सरकारी लोन अगर किसी योजना के अंतर्गत मिलता है, तो वो है PMEGP यानी प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जेनेरेशन प्रोग्राम ( प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ) । में आपको यह अपने खुद के अनुभव से यह बताना चाहता हूं कि यह लोन आप मोबाइल खरीदने जितने आसानी से ले सकते है। इस लोन को लेने के लिए आपको सिर्फ अपने जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
- इस योजना में सबसे महत्वपूर्ण है आपका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर।
- आपका पैन कार्ड
- अगर आप पांच लाख से ज्यादा का लोन लेते हो तो अनिवार्य है कि आपके पास कम से कम पिछले 2 साल के इनकम टैक्स रिटर्न्स होने चाहिए।
- आप जिस कारोबार या फेक्ट्री या फिर सर्विस सेक्टर के लिए लोन लेना चाहते हैं उसका मास्टर प्लान यानी प्रोजेक्ट रिपोर्ट।
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाते समय आप यह ध्यान रखें कि आपकी अगले 5 साल यानी आपको लोन मिलने के अगले 5 सालो की बेलेंस शीट जरूर बनाये।
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट बहुत अहमियत रखतीं है इसलिए यह जरूरी है कि आप प्रोजेक्ट रिपोर्ट को फॉर्मेलिटी के लिए न बनाये।
- आपका लोन सेंशन होने में 75% योगदान प्रोजेक्ट रिपोर्ट का होता है।
- बैंक आपको लोन देते वक़्त आपके पिछले समय की नही बल्कि आने वाले कल के बारे में ज्यादा इंट्रेस्ट रखते है।
- आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जो होगी उसमे आप बैंक को यह बताते हो कि अगर बैंक हमको लोन देता है तो हम आने वाले समय मे बैंक द्वार दिए गए ऋण के पैसों से किस तरह अपने कारोबार को बढ़ाएंगे ओर समय पर बैंक दद्वारा दिये ऋण को चुकाने में सफल होंगे।
- लोन एप्पलीकेशन के लिये सामान्य दस्तावेज जैसे आपके कारोबार का रजिस्ट्रेशन ओर सेल टेक्स ओर gst जैसे आवश्यक दस्तावेज जो भी आपके द्वारा आवेदन किये जाने वाले लोन ले लिए अनिवार्य हो वह दस्तावेज तैयार रखे।
- दस्तावेजो में किसी प्रकार की गलती न करे।
- अगर आप अपनी फेक्ट्री लगाने के लिए लोन लेने वाले हैं तो आपको जिस जमीन पर फेक्ट्री लगानी है उसके दस्तावेज की कॉपी होनी चाहिए।
- अगर आप किराये की जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको किरायानामा जरूर बनाना पड़ेगा।
- बैंक द्वारा आपसे जो भी दस्तावेज अलग से मांगे जाते हैं उसे आप बैंक को उपलब्ध कराए।
- क्योंकि कभी कभी बैंक नियमों से ऊपर उठकर भी आपसे जरूरी दस्तावेज मांग सकते है।
- लोन पर किसी भी प्रकार का अधिकार सर्वप्रथम बैंक का ही होगा।
- बैंक चाहे तो आपको लोन दे या नही भी
- अगर आपके दस्तावेज पूरी तरह कंप्लीट है तो अपको बैंक लोन देने से मना भी नही कर सकता।
- अगर बैंक आपको लोन देने से मना करे तो आपको pmegp हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।
- यह ध्यान होना चाहिए कि pmegp लोन के स्वीकृति हो जाने पर आपको KVIC के तहत बिजनेस करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- अगर आपके पास सर्टिफिकेट नही है तो भी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स कर सकते हैं।
PMEGP Online Apply ( ऑनलाइन आवेदन ) :
Pmegp की सबसे अच्छी बात यह है कि आप घर बैठे इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको PMEGP की ऑफिशियल वेबसाइट KVICONLINE पर जाना हैं। जिसके बाद आपको निचे दिए गए Screenshot जेसा पेज खुलेगा इसके बाद आपको pmegp वाले ऑप्शन पर क्लीक करना है।
इसके बाद अब आपको PMEGP Portal पर क्लीक करना है।
अब आप आवेदन करने के लिए online Application Form for Individual पर क्लीक करेंगे। जिसके बाद आपके सामने एप्पलीकेशन फॉर्म आ जायेगा।
इस एप्पलीकेशन फॉर्म में भरी जाने वाली खास खास बात हमने आपको ऊपर पहले ही बता दी है। और सामान्य जानकारी जैसे आपकी एकेडमिक जानकारी यानी आप कहा तक पढ़ें हो उसकी जानकारी। आपके बैंक खाता नम्बर। आप यह ध्यान रखे कि जिस बैंक से आपको लोन लेना है उस बैंक में पहले से आपका खाता होना चाहिये। एक बार वापस में आपको बताना चाहता हूं कि आप अपने मोबाइल नंबर ओर E-mail एड्रेस जरूर भरे ओर यह वर्तमान में चालू होने चाहिए। क्योंकि फॉर्म भरने के बाद सारी जानकारी आपके ईमेल आईडी ओर मोबाइल नंबर पर आएगी। इस फॉर्म में एक ऑप्शन जो आपको परेशान कर सकता है उसकी जानकारी में आपको नीचे बता रहा हूँ।
EDP Training Certificate :
अगर आपका लोन बैंक द्वारा स्वीकृत हो जाता है तो आपके लिए ये अनिवार्य हो जाता है कि आप अपना Edp ट्रेनिंग सर्टिफिकेट बैंक में जमा कराये। ऑनलाइन आवेदन करते समय EDP ट्रेनिंग वाले ऑप्शन में आप Yes और No को स्लेक्ट कर सकते हैं। अगर आपके पास पहले से Edp सर्टिफिकेट है, तो yes कर सकते है अन्यथा No को स्लेक्ट कर ले। आवेदन करते समय सर्टिफिकेट जरूरी नही है।
Edp certificate कहाँ से ओर कैसे प्राप्त करें : इसके लिए आप हमारे एक ओर पोस्ट में हमने आपको पूरी जानकारी दी है । नीचे लिंक पर क्लीक करके आप आसानी से EDP सर्टिफिकेट के बारे में ओर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Apply Online EDP Training Certificate
*******End of The Article******
In This Article We Try to Cover All below Topics
- How to Apply Under Prime minister employment generation program
- What is Pmegp loan
- Pmegp loan application online apply
- Pmegp loan benefits
- Pmegp loan under MSME
- Pmegp loan by MSME
- pmegp online application
- Pmegp loan subsidy
- Pmegp loan hindi
- Pmegp loan scheme
- Pmegp loan application hindi
- Pmegp subsidy
- Pmegp portal
- Pmegp in hindi
- Pmegp loan process
- Pmegp kvic loan
- Edp training
- EDP training certificate
- What is edp training
- How to get edp training certificate
- How to apply edp training certificate
- How to apply pmegp loan
- How to get pmegp loan
- Benefits under pmegp scheme
- Pmegp application in hindi
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
- प्रधानमंत्री एम्प्लायमेंट जेनेरेशन प्रोग्राम
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में आवेदन कैसे करें
- Pmegp योजना में आवेदन कैसे करें
- Pmegp योजना का लाभ
- Pmegp योजना के फायदे
- Pmegp लोन के फायदे
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन
- Edp ट्रेनिग कैसे करें
- Edp ट्रेनिंग कहा से करे
- Edp ट्रेनिग सर्टिफिकेट क्या होता है।
- Edp ट्रेनिग प्रोग्राम
- Edp सर्टिफिकेट कोर्स
*****End of the Article Topics*****