How to Get Sbi Loan || How to Take Sbi Loan || Sbi लोन कैसे ले। sbi बैंक से लोन कैसे ले || Sbi bank Loan के लिए कैसे आवेदन करें || How to Apply for sbi loan online.
Hello Friends Welcome to PM Loan .in. दोस्तो आज हम जानेंगे कि SBI से बैंक लोन कैसे लिया जाता है। क्योंकि ऐसे तो भारत मे आज की टाइम में लोन लेना खाना खाने जितना आसान हो गया है। लेकिन आज भी भारत का एक बैंक ऐसा है जिस बैंक से लोन लेने के लिए लोगो की चप्पलें गिस जाती है। वैसे तो अगर आ चाहे तो अभी अपने मोबाइल में एक एप्पलीकेशन डाउनलोड करके अपने आधार कार्ड से 10 मिनट में लोन ले सकते है। वैसे तो लोन लेना आज के समय मे कोई बड़ी बात नहीं। लेकिन जब बात आती है sbi बैंक से लोन लेने की तो समझदार व्यक्ति आपको यही सलाह देता है कि भाई किसी ओर बैंक में try करो।
SBI Personl Loan Application / How to Get Loan From SBI Bank
हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले एसबीआई से आप किस प्रकार से पर्सनल लोन ले सकते हैं? वैसे तो आजकल परसनल लोन लेना बहुत ही आम बात हो चुकी है और बहुत ही आसान हो चुका है। पर क्या आप जानते हैं एसबीआई बैंक जो भारत का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक है? एसबीआई के बैंक लोन की पर्सनल लोन की भी और किसी भी प्रकार के लोन की ब्याज दर किसी भी किसी भी बैंक से बहुत कम होती है। इसीलिए लोग एसबीआई बैंक से लोन लेना पसंद करते हैं।
एसबीआई से लोन कौन लेना पसंद करते हैं ?
खासकर के सरकारी कर्मचारी एसबीआई से ही अपना पर्सनल और अपना बिजनेस या फिर अपना होम लोन लेते हैं क्योंकि एसबीआई एक सरकारी बैंक है जिससे कि जो सरकारी कर्मचारी होते है या सरकारी अफसर होते हैं, उनके ब्याज में कमी होती है। उनका कम ब्याज दर लगता है और उनको बहुत ज्यादा बेनिफिट मिलता है और इसी प्रकार उनके कम दस्तावेज होने पर भी उनको आसानी से होम लोन या फिर पर्सनल लोन दे दिया जाता है।
SBI बैंक के भारत मे सबसे अधिक ग्राहक है ?
एसबीआई बैंक वैसे तो भारत का जाना माना और बहुत बड़ा सरकारी बैंक है। और उसके बहुत ज्यादा कस्टमर भी भारत में है यानी कि जो भारत के जितने भी बैंकिंग ग्राहक है उन सब में जितनी भी बैंकिंग कस्टमर्स प्रणाली होती या फिर हम यू कहे के जितने भी बैंकों के कस्टमर का अगर गणित लगाए तो एसबीआई बैंक के ग्राहक संख्या किसी भी बैंक के ग्राहक संख्या से दोगुनी मानी जाती है।
जैसा कि आपको पता है एसबीआई बैंक बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता है जैसे कि आपको पर्सनल लोन होम लोन और अन्य सभी प्रकार के कार लोन या फिर आपको बाइक लोन भी आसान किस्तों में अवेलेबल कराता उपलब्ध कराता है।
एसबीआई बैंक से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा क्या है ?
एसबीआई बैंक से लोन लेने का सबसे बड़ा मुनाफा यह होता है या किनके है क्या सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप को कम ब्याज के साथ साथ कम ईएमआई पे करनी पड़ती है और आपको बहुत ही ज्यादा रिस्की डिपेंड नहीं होना पड़ता है।
एसबीआई बैंक को एक सुरक्षित बैंक माना जाता है क्योंकि सरकार इसे ऑपरेट करती है और आरबीआई के द्वारा डायरेक्ट इसकी ऑपरेटिंग की जाती है।
एसबीआई बैंक अधिकतर बैंकों से दोगुना पैसा अपने बैंक खातों में रखता है।
एसबीआई बैंक एक तरह से आपके जीवन में आपके सपनों को साकार करने के लिए ही बना है क्योंकि आप चाहे होम लोन चाहे कार लोन हो या फिर चाहै मोटरसाइकिल लोन हो आपको बहुत ही कम ब्याज पर बहुत ही कम किस्त पर बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम दस्तावेज होने के बावजूद भी आसानी से मिल जाता है और इसके चार्जेस भी बहुत कम होते हैं जिसकी वजह से अधिकतर लोगों का इंटरेस्ट यानी के अधिकांश ज्यादा लोग चाहते हैं कि हम एसबीआई बैंक से ही हमारा पर्सनल लोन होम लोन या फिर कार लोन ले जिससे कि हमारी कम EMI आएगी और इसी के साथ हमें कम ब्याज पर पैसा चुकाना होगा।
लोग ऐसा क्यों मानते है कि sbi से लोन लेना मुश्किल है। जबकि अब तो बैंक भी खुद आपको कहि बार कॉल करते है आगे होकर लोन देने के लिए। तो फिर ऐसी सोच क्यों है कि आप को sbi loan लेने में दिक्कत हो सकती है। अगर आप भी SBI Bank Loan Apply करके थक चुके है या कभी आपने sbi में लोन के लिए apply किया और आपका लोन रिजेक्ट हो गया है तो आप सबको हम आज नीचे एक वीडियो बता रहे है जिसमे आपकी सारी परेशानी को दूर कर दिया जायेगा। इसमें हम आपको बता रहे है कि आपको आखिर SBI Bank Loan Application Kaise Submit करनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए sbi bank में लोन के लिए आवेदन करते समय।
हम आपको यहां पर नीचे 2 वीडियो दे रहे हैं जिससे कि आप देखकर प्रैक्टिकली जान पाएंगे कि किस प्रकार से आपको एसबीआई बैंक से पर्सनल या होम लोन लेने के लिए आवेदन करना है और किस प्रकार आप शिक्षक सफलतापूर्वक एसबीआई बैंक से लोन ले सकते हैं?