PhonePe Se Loan Ke Liye Apply Kaise Kare

हेलो दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है कि आप फ़ोन पे के माध्यम से Online लोन के लिए कैसे apply कर सकते है।आज हम जानेंगे कि फ़ोन पे से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ( Phonepe se loan ke liye kaise apply kare ). Phone pe se loan kaise le ये बहुत ही आसान होने वाला है आपके लिये। हम आज आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं सिर्फ फ़ोन पे लोन की सहायता से।

आज जो तरीका हम आपको बताने वाले है वो बहुत ही सरल और सामान्य तरीका होगा जिससे आप भी phone pe loan application submit कर सकते हैं। phone से loan लेना बहुत ज्यादा trend कर रहा है। इसलिए आज हमने सोचा कि हमारे दर्शकों को भी फ़ोन पे से लोन कैसे लेते है ये बता दे।( Phone pe se loan kaise lete hai ).

PhonePe Loan Document Requirements ( Phone Pe Se Loan Lene Ke Liye Avashyak Dastavej ) :

Phone pe se loan lene ke liye avashyak dastavej बहुत ही कम है। हमे उम्मीद हैं कि ये दस्तावेज तो आपके पास मौजूद होंगे ही। PhonePe Loan के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट नीचे बता रहे है। जिससे आपको अच्छी तरह से पता चल सकता है कि आपको Phone se Loan lene ke liye konse dastavej ki avashyakta hoti hai.

  • Aadhar Card ( आधार कार्ड )
  • Pan Card ( पैन कार्ड )
  • Email ID ( ईमेल पता )
  • Mobile Number ( मोबाइल नंबर )
  • Selfi & Signature ( हस्ताक्षर एवं स्वंय का छायाचित्र )

PhonePe Se Loan Lene Ke Fayde :

Phone pe se loan kaise lete hai
PMLoan.in

आपको आज हम न सिर्फ phonepe se loan कैसे लेते है , गए बताने वाले हैं बल्कि आज हम आपको यह भी बता रहे हैं कि आपको phonepe से loan लेने का क्या फायदा होगा। यानी phonepe se loan lene ke fayde क्या है और किस प्रकार आप भी phonepe से लोन लेकर फायदा उठा सकते हैं।

  • फ्री में मिलने वाला पहला लोन
  • बिना ब्याज का पैसा मिलता है जिसे आप मर्जी चाहे जितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार की बैंक गारंटी नहीं देनी पड़ेगी।
  • आपका पैसा आपकी इच्छा अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • किसी भी प्रकार की लोन प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी
  • पूरे साल भर अच्छी लेन देन होने पर 1 साल के बाद दोगुना पैसा मिलेगा, यानी आपको पहले जितना लोन मिला अब उससे ज्यादा मिलेगा

PhonePe Se Loan Lene Ke Liye Apply Kaise Kare :

फोन पे से लोन लेने के लिए आपको कैसे अप्लाई करना चाहिए यह सब आपको नीचे बता रहे हैं। आपको एक एक करके हमारे द्वारा बताए गए तरीक़े का पालन करना है और फिर आप भी अपना Phonepe loan apply कर सकते हो।

  • आपको सबसे पहले PhonePe Loan Apps Download करके Install करनी होगी।
  • उसके बाद आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एकाउंट बना लेना है । यदि पहले से आपका Phonepe खाता है तो उसे लॉगिन कर सकते हैं
  • अब आपको आपके मोबाइल पर Flipkart एप्पलीकेशन Download करके Install कर लेनी है।
  • जिसके बाद आपको Phone पर रजिस्ट्रेशन नंबर से Flipkart पर एकाउंट बना लेना है। उसके बाद उसमें Login कर लेना।
  • अब आपके अपने Phonepe एप्लिकेशन पर जाना है और MyMoney वाले सेक्शन में जाकर FlipKart Pay Later पर क्लिक करना है
  • Flipkart pay later पर क्लिक करने के बाद आपको आवश्यक ओर पूछी गयी सारी जानकारी भरनी है। उसके बाद आपका फ्लिपकार्ट पे लेटर पर Credit Limit Senction हो जाएगी।
  • आपका लोन सेंशन होने के बाद आप को किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना है।
  • अब आप अपने PhonePe Laon का इस्तेमाल करके शॉपिंग ओर खरीदारी या मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, पानी का बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, आदि जगह पर पैसा खर्च कर सकते हैं