How to Apply for PMEGP loan

PMEGP लोन योजना क्या है ? What is PMEGP/MSME Loan ?

PMEGP Loan Yojana || PMEGP / MSME Loan Yojan || How to Apply Under PMEGP || What is PMEGP Scheme || MSME क्या होता है || PMEGP लोन कैसे ले || PMEGP Loan Schemes || MSME Scheme || Government Loan Yojana || PMEGP लोन योजना की जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है PMEGP/MSME लोन योजना कर बारे में। आज हम आपको नीचे दिए गए सभी पाश्नो के उत्तर देंगे। जैसे –

PMEGP लोन योजना क्या है ? ( What is PMEGP Loan Yojana ? )

MSME योजना क्या है ? ( What is MSME Yojana ?) ( What is MSME Scheme ?)

PMEGP/MSME योजना में क्या अंतर है ? ( What’s Different Between PMEGP Or MSME ? )

PMEGP योजना के अंतर्गत लोन कैसे लेते है ? ( How to get loan Under PMEGP Loan Yojana ? ) How to Apply Under PMEGP Loan Scheme ?)

Pmegp लोन योजना में कैसे आवेदन करें ? ( How to Apply For PMEGP Loan ? )

PMEGP लोन योजना की जानकारी हिंदी में ( PMEGP Loan Scheme All Details )

PMEGP लोन योजना क्या है ? What is PMEGP Loan Yojana ? What is PMEGP Loan Scheme ?

PMEGP लोन योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली व्यवसायिक ऋणं वितरण प्रणाली है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक भारतीय नागरिक को ऋणं प्राप्त करने का अधिकार है जो अपना स्वंय का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं और उनके पास अर्थिक सहायता नही मिलने के कारण वो पिछड़ रहे हैं तो ऐसे लोग ,ऋणं प्राप्त कर अपना एक नया व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं।

Pmegp loan yojana kya hai

PMEGP ऋणं योजना के अंतर्गत आपको 50000 से 1 करोड़ रुपये तक का ऋणं दिया जाएगा। pmegp योजना में अगर आप ने एक बार ऋण लेने के बाद दोबारा से भी ऋणं ले सकते है। PMEGP लोन योजना में आपको सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिससे आपके द्वारा लिए गए ऋणं पर अधिकतम 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।

MSME योजना क्या है ? ( What is MSME Yojana ? ) What is MSME Scheme ?)

MSME का पूरा नाम है Micro , Small And Medium Enterprises. इसका हिंदी नाम है सूक्ष्म, लघु , मध्यम उद्यम। MSME भारत सरकार की एक व्यपारिक देखरेख करने वाली संस्था/शाखा है। यानी आप यह कह सकते है कि MSME एक स्वतन्त्र एजेंसी है जो व्यपार के नियमों को बनाने और उनको लागू करने ओर व्यपारिक नियमों की पालना करवाने वाली संस्था है ।

MSME के अंतर्गत सभी प्रकार के सरकारी ऋणं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी होती है। MSME समय समय पर MSME योजनाओं के अंतर्गत संचालित उद्योगों की देखरेख करती है।

PMEGP/MSME योजना में क्या अंतर है ? ( What’s Different Between MSME or PMEGP ? )

PMEGP ओर MSME दोनों ही सरकारी योजना है। PMEGP का पूरा नाम प्रधानमंत्री एम्प्लॉयमेंट जेनेरेशन प्रोग्राम है। Pradhan Mantri Employment Generation Program . Or MSME का फुल फॉर्म है Micro , Small And Medium Enterprises.

Pmegp सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऋणं वितरण योजना का नाम है। इस योजना के अंतर्गत छोटे और बड़े व्यवसायो को ऋणं प्रदान किया जाता है। जबकि MSME PMEGP योजना को संचालित करने वाली एक भारतीय वित्त शाखा है। MSME एक स्थायी व्यवसायिक शाखा है जो भारत में संचालित व्यवसाय के संचालन पर कार्य करती है।

Pradhan Mantri Rojgaar Srajan Yojana
Primer minister employment generation program PMEGP Loan Scheme

जहाँ MSME एक स्थाई संस्था है वही PMEGP एक अस्थायी योजना है। इस योजना को सरकार द्वारा कभी भी तुरंत प्रभाव से बंद किया जा सकता है। क्योंकि यह योजनाएं राजनीतिक उद्देश्य के कारण चलाई जाने वाली मात्र एक योजना है। इस योजना को सरकार द्वारा भी बंद किया जा सकता है और यदि केंद्र में राजनीतिक दल बदलता है तो भी यह बंद हो सकती है। इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि PMEGP योजना एक अस्थायी ऋणं वितरण योजना है। जो राजनीतिक स्थिति पर निर्भर है। जबकि MSME एक स्थाई व्यवसायिक शाखा है । जिसको केंद्र में राजनीतिक दल बदल से कोई फर्क नहीं पड़ता।

PMEGP योजना के अंतर्गत लोन कैसे लेते हैं ? ( How to Get Loan Under Pmegp Loan Yojana ? ) How to Apply Under PMEGP Loan Scheme ?

PMEGP Loan Yojana के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है । उसके बाद आपके सामने PMEGP Loan के लिए apply करने और Pmegp योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ओर जरूरी कागजात की जानकारी आ जायेगी।

Apply PMEGP Loan Yojana आवेदन करें ~

PMEGP लोन योजना में आवेदन कैसे करें ?

How to Apply For PMEGP Loan Yojana ?

अगर आप भी PMEGP योजना में लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके PMEGP लोन योजना में आवेदन कर सकते हैं ।

PMEGP लोन योजना में आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें ?

PMEGP लोन योजना की जानकारी हिंदी में ( PMEGP Loan Scheme All Details )

दोस्तों प्रधानमंत्री रोजगार लोन के लिए भारत की सबसे बड़ी योजना PMEGP लोन योजना है। इस योजना में आपको किसी भी प्रकार का कोई गारंटी देने की आवश्यकता नही होती । लेकिन अधिकतर बैंक आपसे गारण्टी मांग सकते है। यानी के Collateral Security या फिर अगर आप किराये की जमीन पर अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं तो आपको एक Rent Agreement किरायानामा बैंक को देना होगा।

दोस्तो PMEGP योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे दूसरे पोस्ट पर जाने के लिए नीचे क्लिक करें। वहाँ पर आपको PMEGP योजना की जानकारी हिंदी में मिल जाएगी।

PMEGP योजना की सभी जानकारी हिंदी में।